उन्हें जीते हुए राज्य गिनने दीजिए
आपको लाशें गिनने का काम दिया गया है
आपसे उम्मीद है कि आप इंजेक्शन ढूंढते रहें
आपको चाहिए कि आप एम्बुलेंस में लेटे हुए
हर अस्पताल के बाहर चक्कर लगाएँ
और पलंग न होने पर ठुकराए जाते रहें
आपको यह करना है कि अपनी दुकानें बंद रखें
नौकरियाँ ढूंढिए, न मिलें तो सब्ज़ी बेचिए
और फिर भी वक्त है तो
वो कहानियाँ आपको आध्यात्म सिखाएंगी
कि कैसे एक अमीर एक महंगी कार से अस्पताल आया
और पलंग उसे भी न मिला तो फर्श पर लेटा कराहता रहा
जीवन या तो नश्वर है
या जीवन है “लॉक डाउन एन्जॉय” करने का नाम
ब्लेसिंग इन डिसगाइस क्यों नहीं ढूंढते आप
हिन्दी में उसका मतलब है “आपदा में अवसर” तलाशना
इतने काम हैं आपके पास
और आप हैं कि हिसाब लगा रहे हैं
कि जनता इतना कुछ होने के बाद भी
उन्हें वोट क्यों देती है?
आप परेशान क्यों हैं कि लोकतंत्र का क्या होगा?
वैसे भी कौन सा लोकतंत्र साहब?
कौन सा लोकतंत्र?
कौन जनता?
ये नफ़रत के नशे में चूर, पागल, बीमार, भूखी भीड़, जनता है?
और वो छलावा जो “पहुँच” का तंत्र है, वह लोकतंत्र?
छोड़िए यह सब
जाइए देखिए यू ट्यूब में
कि ढाबे जैसी दाल घर में कैसे बनाएँ
-निरालाई गुप्तेस्तोव